LPG Cylinder Price Hike: एक महीने में चौथी बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानें नई कीमतें |वनइंडिया हिंदी

2021-03-01 2,519

On the first day of March, the price of LPG gas cylinders has again risen. LPG prices have been increased by 25 rupees. Now in the national capital Delhi, the price of subsidized 14.2 kg LPG gas cylinder has now increased from Rs 794 to Rs 819. This is the second time in the last four days that the prices of LPG gas cylinders have increased. Earlier, on 25 February, the price of LPG gas was increased by 25 rupees.

मार्च के पहले दिन फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में उछाल आया है. रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं. पिछले चार दिन में ये दूसरी बार है जब एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले, 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.

#LPGCylinderPrice #LPG #Modigovt

Videos similaires